जालंधर. दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब में रोष की लहर चल पड़ी। गुस्साए लोगों ने जगह-जगह ट्रैफिक बाधित कर दिया है। सबसे बड़ा जाम दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे-1 पर जालंधर के लंबा पिंड चौक पर लगा। हालांकि काफी मशक्कत के बाद लोगों को यहां से राहत मिली, लेकिन फगवाड़ा में समेत पंजाब के विभिन्न इलाकों से रोड जाम की खबरें आ रही हैं। जालंधर के रविदास चौक पर तो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस तैनात कर दी गई है।