सड़क पर अचानक आ गई बतखों की सुनामी

2019-08-10 4,626

केरल में सड़क पर अचानक आ गई बतखों की सुनामी। जिसने भी देखा ये नजारा, वो वहीं थम गया। एक के पीछे एक हजारों बतखें खेत में जाने लिए सड़क से गुजर रही थीं। इस दौरान रोड का पूरा ट्रैफिक रुक गया। गुलाबी साड़ी पहने एक महिला इन बतखों को रास्ता दिखा रही थी। वो बतखों को छड़ी दिखा कर और सीटी बजाकर दिशा दे रही थी। 

Videos similaires