VIDEO: भारी बारिश से गुजरात में जमींदोज हुईं इमारतें, कई लोगों की मौत, एक दर्जन मलबे में दबे

2019-08-10 144

watch video: Buildings collapse due to heavy rains, 10 dead in Gujarat


राजकोट। देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के साथ ही इस बार गुजरात में भी भारी बारिश हो रही है। राज्य में बारिश के कारण ही करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य की सभी 251 तहसीलों तालुका में बरसात हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से कई शहर बाढ़ और जलभराव की चपेट में हैं। बीती रात पुराने मकान गिरने की दो घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जभर से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। वीडियो में आप गुजरात में हो रही भारी बारिश देख सकते हैं। संवाददाता के अनुसार, 4 लोगों की मौत खेड़ा में और 4 की मौत अहमदाबाद में हुई। जबकि, सूरत में बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई।

Videos similaires