हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना के पास स्थित महुआ कालीस्थान पर पंचों के सामने एक महिला व युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा। पिटाई करने वालों में महिला का पति भी शामिल था। दोनों की पिटाई करने का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। थाना के पीछे में घटना हुई। खाप पंचायत की तर्ज पर दोनों को पिटाई करने का फैसला सुनाया गया पर महुआ पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।