हरियाणा: नवजात बच्ची को पालना गृह के बाहर छोड़कर गायब हो गए मां-पिता
2019-08-10 356
करनाल में दंपति ने पैदा होते ही नवजात बच्ची को बाल भवन में छोड़ दिया. यह संभावना जताई जा रही है कि दंपति ने बेटी के पैदा होने के चलते शायद ऐसा किया हो. मां-पिता अनाथ आश्रम के बाहर लगे पालने में बच्ची को डालकर वहा से गायब हो गए.