यूपी: कुशीनगर में अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्‍कूल वैन

2019-08-09 0

यूपी के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 13 बच्‍चों की मौत हो गई है। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप ट्रेन की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन आ गई। एक्‍सीडेंट में वैन के परखच्चे उड़ गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। कुछ घायल बच्‍चों को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस का चालक कान में ईयर फोन लगाकर ड्राइविंग कर रहा था और उसने ट्रेन आने की आवाज ही नहीं सुनी। मौजूद लोग भी उसे रुकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन चालक ने उनकी भी आवाज को अनसुना कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना पर रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई लोगों ने इस घटना को लेकर दुख व्‍यक्‍त किया है। यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अस्‍पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और मृतकों के आश्रितों को उचित सहायता देने की बात कही है।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm

Free Traffic Exchange