When prisoners of Asia's biggest Open Jail made this Huge Dam near Varanasi

2019-08-09 4

करीब छह दशक पहले उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक खुली जेल बनी जो उस वक्त एशिया की सबसे बड़ी खुली जेल मानी गयी थी। तब चंदौली वाराणसी का ही हिस्सा था। विभिन्न केंद्रीय कारागार से हजारों की संख्या में सजायाफ्ता कैदी यहां लाए गये। ये अभिनव प्रयोग प्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री डॉ। सम्पूर्णानंद जी ने किया। उसके निर्देश पर ही चंद्रप्रभा फारेस्ट सेक्टर में एक बांध का निर्माण हुआ। ये पूरा निर्माण जेल के कैदियों ने ही किया। 1953 से 1955 तक ये बांध बन कर तैयार हुआ।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm