Dainik Jagran INEXT's Food Awards: कानपुर के जायका किंग्‍स को अवार्ड के साथ मिली एक नई पहचान

2019-08-09 4

शानदार डाइनिंग, सिटी का स्वाद, कैफे पार्लर हो या फिर स्वीट शॉप, साउथ इंडियन डिश हो या फिर राजस्थानी थाल, शहर को ढेरों वेराइटी परोसने वाले जायका किंग्‍स को सलाम हुआ। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने फॉर्च्‍यून प्रेजेंट्स फूड अवार्ड की महफिल सजायी गई। इस प्रोग्राम में शहर के टॉप रेस्टोरेंट्स ओनर्स को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट सेलेब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने इवेंट में चाद चांद लगा दिए। अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने अपनी सफलता की कहानी के साथ कुछ सक्सेस मंत्र भी दिए।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm