Lion's most cute Cubs having fun in Kanpur Zoo

2019-08-09 1

कानपुुुर जू में शुक्रवार को राजा साहब( बब्बर शेर अजय व शेरनी नंदिनी) की बेटी व बेटे का पहली बार फोटो सेशन कराया गया। करीब साड़े तीन महीने के बाद इन्हें प्रेस
के फोटो सेशन के लिए लाया गया. जू डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को नंदिनी ने इन्हें जन्म दिया था. सुबह चमकदार धूप में जब बाड़े के
बाहर निकाला गया तो बालीबाल लेकर इन दोनो ने मस्ती शुरू कर दी. कभी टायर के बीच उछल कूद मचाते तो कभी मचान जाकर आसपास का नजारा लेते. इन
दोनों को आम पब्लिक के लिए 26 जनवरी से बाड़े में लाया जाएगा. कैमरे चलते रहे लेकिन इनकी मस्ती पर उसका कोई असर नहीं दिखा।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm