Bhuvneshwar Kumar grand wedding with Nupur in Meerut, Watch Full video

2019-08-09 4

टीम इंडिया के स्‍टार गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने आज अपनी बचपन की दोस्‍त नूपुर नागर को अपनी जीवन संगिनी बना लिया है। भुवी की शादी आज उनके होम टाउन मेरठ में पूरी शानो शौकत के साथ हो रही है। सुबह मेरठ के गंगानगर में उनके घर से शुरु हुई घुड़चढ़ी की रस्‍म के साथ ही भुवी की बारात पूरे गाजे बाजे के के साथ मेरठ के एक भव्‍य होटल पहुंची। जहां भुवनेश्‍वर और नूपुर ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई। जयमाल के दौरान उनके परिवार और फ्रेंड्स ने मैरिड कपल के साथ जमकर फोटो खिंचवाए। ईवनिंग लंच के बाद शाम को भुवी अपनी दुल्‍हन को विदा कराके अपने घर ले आएंगे। इस शानदार वीडियो में देखिए भुवी और नूपुर का जयमाल में कैसे दिखे खुशी के रंग।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm