Kanpur: Cold storage building collapses after blast minimum 4 dead, 20 labours trapped inside

2019-08-09 2

यूपी के कानपुर शहर में बिल्डिंग हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले एक सपा नेता की अवैध बिल्डिंग की गिरने से तमाम मौते हुई थीं। आज कानपुर के शिवराजपुर में एक कोल्डव स्टो रेज की बहुमंजिला बिल्डिंसग उस समय धराशाई हो गई, जब उसमें निर्धारित सीमा से अधिक आलू को स्‍टोर करने की कोशिश की गई। हादसे में 30 के करीब मजदूर बिल्डिंाग के मलबे में दबे गए। अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 4 मजदूरों के मरने की पुष्टिं हो चुकी है। एनडीआरएफ और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य के दौरान करीब एक दर्जन घायलों को शहर के हैलट अस्पमताल में पहुंचाया गया है।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm