People manhandle snake, stuck in electricity cables at Bareilly market

2019-08-09 7

हाल ही में बरेली शहर के एक बाजार में बिजली के तारों में एक खतरनाक जहरीला सांप उलझ गया। भरे बाजार के बीच तारों पर सांप लटकने से हड़कंप सा मच गया। रात का समय था, बाजार के लोगों द्वारा सांप को पकड़वाने के लिए पुलिस को भी फोन किया, लेकिन जब पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, तो इन लोगों का मजबूरन खतरा मोल लेते हुए सांप को पकड़ना पड़ा। इसके बाद डंडे की मदद से सांप को एक बड़े से छाते में गिरा बंद कर लिया गया। हालांकि सांप को इस तरह से पकड़ने वालों ने अपनी जान के साथ साथ सांप की जान से भी खिलवाड़ किया। सांप पकड़ने की यह पूरी घटना देखिए यहां।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm