Varanasi: Bus passengers pause their journey to rescue a bird trapped in electric wires

2019-08-09 3

यह बात तो बहुत सारे लोग कहते हैं कि बेजुबान जानवर और पक्षियों में भी भगवान बसते हैं। तो क्‍या ये लोग सड़क पर पड़े किसी बीमार या घायल जानवर की सहायता भी करते हैं। कोई करे या न करे यूपी के वाराणसी शहर में लोग इतने अच्‍छे हैं कि इंसान हो या पक्षी सभी को एक समान समझते हैं। इंसानियत की यही मिसाल देते हुए रोड पर बिजली की तारों में फंसे एक कबूतर की जान बचाने के लिए यहां तमाम बस यात्रियों ने अपनी जर्नी रोककर बस की मदद से इस पक्षी के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया। पक्षी को बचाने के बाद ही इन लोगों ने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई। इस छोटे से वीडियो में देखें इंसानियत की ये बड़ी मिसाल।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm