Bareilly: Punjabi singers rocks at Lohri Mela celebration

2019-08-09 36

लोहड़ी फेस्‍टिवल करीब आने से ही पंजाबी लोगों में फेस्‍टिव मोड में आ गए हैं। बरेली में पंजाबी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से संडे को सातवें विशाल लोहडी मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का इनॉग्रेशन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। लोहडी मेले में आयोजित विभिन्‍न आयोजित कल्‍चरल प्रोग्राम में पंजाब की झलक बरेली में देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने जमकर मस्‍ती की। मेले में मशहूर पंजाबी गायक अमरिंदर बॉबी की परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन रही। उनके गानों पर हर कोई जमकर थिरकता नजर आया।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm