During Muharram unique tazia made of Gold and silver are displayed in Gorakhpur

2019-08-09 2

इस समय पूरे देश में मुस्‍लिम धर्म का प्रमुख त्‍योहार मोहर्रम मनाया जा रहा है। मोहर्रम पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत ताजिया का दीदार कर लोग अपने को खुदकिस्‍मत समझते हैं। यूं तो सभी जगह लोग अपनी हैसियत के अनुसार अपने ताजिया को दूसरों से अलग और आकर्षक बनाने के लिए जी जान से जुटते हैं, लेकिन यूपी के गोरखुपर शहर में ऐसे ताजिया निकलते हैं, जैसे देश भर में कहीं और नहीं निकलते। यहां सोने-चांदी से लेकर गेंहू के बने इकोफ्रेंडली ताजिया सबके लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं। गोरखुपर के मियां साहब इस्टेट में मौजूद सोने और चांदी की ताजिया, मोहर्रम के दौरान आजकल लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रही हैं। इनके दीदार को हजारों लोग इमामबाड़े की ओर उमड़ पड़ते हैं। मोहर्रम के दस दिनों में ये खास ताजिया पिछले कई सालों से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किए हुए हैं। इस इमामबाड़े से जुडे फारुख अली शाह बताते हैं कि 300 साल पहले ये ताजिया अवध के नवाब ने बाबा रौशन अली शाह को तोहफे में दी थीं।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm