बरगी डैम के 15 गेट खुले

2019-08-09 5,035

जबलपुर. जबलपुर और आसपास हो रही भारी बारिश के चलते जबलपुर बरगी डैम के बांध दो घंटे पहले 12 बजे ही खोल दिए गए हैं। बरगी डैम के गेट शुक्रवार को दोपहर 2 बजे खोले जाने थे, लेकिन तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए दोपहर 12 बजे ही इन्हें खोलने का निर्णय बांध प्रबंधन को लेना पड़ा।

Videos similaires