कब्रिस्तान में घास काटने आया था शख्स, दिखा ऐसा नजारा कि पैरों तले खिसक गई जमीन

2019-08-09 3

man shocked to see head of three dead body missing from graveyard


बिजनौर। यूपी के बिजनौर में कब्रिस्तान में बनी कब्रो के शवों से अवशेष निकाल लिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुली कब्रों को बंद कराते हुए घटना को तांत्रिक विद्या से जोड़ते हुए कब्रों से अवशेष निकाल कर घटना को अंजाम देने की बात कही। बिजनौर के साहनपुर नगर पंचायत में बंजारा बिरादरी का कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में ही हुब्बेअली शाह की मजार है। फज्जू नाम का व्यक्ति वहां घास काटने आया था, अचानक उसकी नजर कब्र पर पड़ी तो कब्र खुली हुई थी। आसपास देखा तो एक साथ पांच कब्रें खुली हुई देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

Videos similaires