मलाइका को लेकर पोजेसिव हुए अर्जुन

2019-08-09 819

बॉलावुड डेस्क. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल में से एक बन गए हैं। हाल ही में ये जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न में पहुंची। यहां अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका को लेकर पोजेसिव नजर आए। उन्होंने समारोह के दौरान होस्ट करण टैकर को मलाइका से फ्लर्ट न करने की सलाह दे डाली। करण मलाइका के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ये बात अर्जुन को पसंद नहीं आई और उन्होंने करण के हाथ से माइक छीन कर उन्हें किसी और के साथ फ्लर्ट करने की सलाह दे दी।