पेड़ों को कटते देख रो पड़ी थी बच्ची, सीएम ने बनाया ग्रीन एम्बेसडर

2019-08-09 428

9 साल की वेलेंतिना देवी मणिपुर की रहने वाली है। उसे हाल ही में 'मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन' का एम्बेसडर बनाया है। वेलेंतिना अपने दो गुलमोहर के पेड़ों को काटे जाने से नाराज थी। एक सड़क बनाने के लिए टीम ने जब उसके पेड़ों को काटा तो वो रोने लगी। वेलेंतिना के राेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उसे ग्रीन एम्बेसडर बना दिया। एलंगबाम ने क्लास-1 में दो गुलमोहर के पौधे लगाए थे, जो चार साल में पेड़ हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा- बच्ची बाकी लोगों के लिए एक उदाहरण बन सकती है

Videos similaires