राजस्थान पुलिस क्यों कह रही-'जब प्यार किया तो डरना क्या, मुगल-ए-आजम का जमाना गया'

2019-08-09 3

rajasthan-police-tweet-jab-pyar-kiya-to-darna-kya-mughal-e-azam-ka-jamana-gya


जयपुर। राजस्थान में प्यार करने वालों को डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि राजस्थान पुलिस प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा करेगी। इस​के लिए राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य भी बन गया है, जहां ऑनर किलिंग के खिलाफ कानून बनाया गया है।

इसी कानून का प्रचार प्रसार करने के लिए राजस्थान पुलिस ने मोहब्बत की मिसाल सलीम-अनानकली की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म मुगल-ए-आजम का सहारा लिया ​है। वर्ष 1960 में आई फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने प्यार किया तो डरना क्या? के जरिए प्रेमी जोड़ों को संदेश दिया है कि खुलकर प्यार करें। डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि मुगल-ए-आजम का जमाना गया।

Videos similaires