800 साल पुरानी यूनिवर्सिटी, यहां कोलम्बस देते थे लेक्चर

2019-08-09 72

लाइफस्टाइल डेस्क. पश्चिमी स्पेन के सालामांका शहर में है 800 साल पुरानी यूनिवर्सिटी। सालामांका यूनिवर्सिटी स्पेन का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1134 ईस्वी में हुई थी पर मान्यता 1218 ईस्वी में मिली। यहां 30 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और 16वीं सदी में शहर की अर्थव्यवस्था यूनिवर्सिटी पर निर्भर थी। अमेरिका खोजने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस भी यहां लेक्चर देते थे। सालामांका शहर टॉर्मेस नदी के किनारे पहाड़ियों पर बसा है। शहर की आबादी 2 लाख 28 हजार है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires