रैली में जमकर झूमे युवक-युवतियां

2019-08-09 157

इंदौर. पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में आदिवासी कर्मचारी संघठन (आकास), मध्य प्रदेश तथा आदिवासी समाज के सभी सामाजिक संगठनों के संयुक्त रूप से आदिवासी सांस्कृतिक एकता महारैली निकाली। महारैली के बाद राजीव गांधी चौराहे के पास सिल्वर रॉक मैरिज गार्डन में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। रैली में युवाओं की टोलियां जमकर थिरकतीं, रैली में शामिल लड़कियों भी जमकर झूमीं। इस दौरान अपनी मांगों से लिखी तख्ती लेकर भी वे चले।

Videos similaires