ललितपुर. 40 दिन पहले कोतवाली सदर के मोहल्ला आजादपुरा में महिला की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। खुदकुशी के ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें महिला अपने ऊपर हुई ज्यादती की बात बता रही है। आरोप है कि, एक व्यक्ति ने उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की और वीडियो बना लिया। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने खुदकुशी कर ली। उस वक्त पति ने दो लोगों पर केस दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की। अब वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।