टीम इंडिया कप्तान विराट काेहली ने इंस्टाग्राम पर 2016 और 2019 का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कोहली वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं। विराट ने कहा- कुछ भी नया सीखने में धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है। उन्हेंाने 2016 और 2019 के अपने वीडियो की तुलना करते हुए ये बात कही।