इंदौर. लोगों को धमकाकर उनके प्लॉट व मकान पर अवैध कब्जा करने और 17 साल के नाबालिग का टॉयलेट सीट में मुंह डलवाने वाले गुंडे शेख मुख्तियार खान को पुलिस ने उसी स्थान पर ले जाकर पीटा जहां उसने नाबालिग के साथ मारपीट की थी। खजराना क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला गया। जहां-जहां उसने कब्जे किए हैं, पुलिस ने वहीं उसकी पिटाई की और उठक-बैठक लगवाई।