After accused walks into police station with pistol to surrender
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 6 अगस्त को एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया था। यहां क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने हाईवे पर रितिक को रोक कर गोली मार दी थी। इस दौरान युवक हाथ जोड़कर वहां से गुजरने वाले लोगों से जान बचाने की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, बुधवार को आरोपित उज्ज्वल तमंचा लेकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया। इस दौरान पुलिस आरोपित को पहचान भी नहीं पाई। उसके बताने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।