सुषमा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

2019-08-08 27,296

पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की अस्थियां गंगा में प्रवाहित। बेटी बांसुरी के साथ पिता स्वराज कौशल के साथ निभाईं रस्में। सुषमा का निधन छह अगस्त को 67 साल की उम्र में हुआ था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां सुषमा ने आखिरी सांस ली।