बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक अंग्रेजी शार्ट फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही है। सुहाना काफी लम्बे समय से थिएटर और नाटक का अभ्यास कर रही है। उनके रिहर्सल और स्कूल -कॉलेज लेवल में नाटक में काम करने की तस्वीरें कई बार वायरल हुए। अब निर्देशक थिओ गिमेनो ने सुहाना का पोस्टर रिलीज करके यह ऐलान किया है के वह उनकी फिल्म दी ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू का हिस्सा है। इस फिल्म में सुहाना के साथ रॉबिन गोनेल्ला प्रमुख किरदार निभा रहे है और जल्द ही इसका प्रदर्शन होगा।