जम्मू-कश्मीर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल

2019-08-07 2,751

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ लंच किया। उन्होंने वहां के हालातों पर लोगों से बातचीत भी की। दरअसल, केंद्र सरकार ने डोभाल को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने भेजा है।



 



पिछले दिनों घाटी में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से 10 हजार सैनिकों को भेजा था। इसके बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया। विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया। अब से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश होंगे।



 



घाटी के नेता नजरबंद किए गए



घाटी के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने की भी खबर है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने फारूख अब्दुल्ला को लेकर सदन में कहा था कि उन्हें न गिरफ्तार किया गया है न नजरबंद किया गया है। वे बिल्कुल ठीक हैं। 

Videos similaires