many students injured after school bus overturned on road
इटावा। यूपी के इटावा जनपद में एक स्कूल बस पलट गई। यहां चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीना रोड पर एक स्कूली बस पलटने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूली बस बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी तभी बस के सामने अचानक जानवर आ गए, जिसे बचाने के लिए बस चालक ने बस को अचानक मोड़ा तभी बस अनियंत्रित होकर पास के गड्ढे में पलट गई।