Gear up: मर्सिडीज जीएलसी 220 डी 4 मैटिक का देखें रिव्यू

2019-08-07 1

सी क्लास की इस एसयूवी का हमने ड्राइव किया और जानने की कोशिश की कि ये कार लग्जरी के साथ कितनी व्यावहारिक है। जीएलसी 220डी में 2143सीसी, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 170 बीएचपी का पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। जीएलसी 220 डी डीजल इंजन के साथ और जीएलसी 300 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। अलग अंदाज व बेजोड़ कारीगरी वाली इस कार में क्या है खास जाानने के लिए देखें ये रिव्यू।