सुषमा स्वराज के प्रयास से ही अपने वतन लौटी थी 'हिंदुस्तान की बेटी' गीता-gita the daughter of Hindustan returned to her homeland due to the efforts of sushma swaraj in indore

2019-08-07 12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्‍वराज ने विदेश मंत्री का पद संभालते हुए गहरी छाप छोड़ी थी. पाकिस्तान से आई मूकबधिर गीता को इंदौर लाने में सुषमा स्वराज की की अहम भूमिका रही. गीता के आलावा उन्होनें संकट में फंसे न सिर्फ भारतीयों की मदद की बल्कि विदेशियों को भी मौत के मुंह से निकाला था.

Videos similaires