54वीं डिग्गी की लक्खी पदयात्रा शुरू

2019-08-06 914

जयपुर. श्री डिग्गीपुरी कल्याण जी की 54 वीं लक्खी पैदल परिक्रमा मंगलवार को गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। इस बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। वे डीजे व बैंडबाजे की धुन पर डिग्गी कल्याणधणी के जयकार लगाते हुए डिग्गी के लिए रवाना हुए। इस दौरान यात्रा मार्ग में कई जगहों भंडारे व खाने पीने, नाश्ते की व्यवस्था की गई। 

Videos similaires