फर्रुखाबाद: छात्रा ने पुलिसकर्मी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, लगाई इंसाफ की गुहार

2019-08-06 781

girl student alleges harassment on policeman in farrukhabad


फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में एक छात्रा ने पुलिसकर्मी यौन उत्पीड़न कर धमकाए जाने का आरोप लगाया है। थाना कमालगंज निवासी नाबालिग छात्रा ने सूबे के पुलिस महानिदेशक सहित कई पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। छात्रा ने आरोप लगाया कि गांव के वीरेंद्र उर्फ विजय कुमार ने अपने चचेरे की पत्नी कल्पना के सहयोग से उसे 3 महीने पहले प्रेमजाल में फंसाया। विजय ने कल्पना की मदद से से उसी के घर पर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। 3 जून को मुझे जनजाली नगला घाट पर गंगा नहाने के बहाने ले जाया गया। कल्पना और गांव के विक्रम पुत्र जवाहरलाल व विजय के बहनोई इन्द्रेश और डॉ. मनोज कुमार मुझे फर्रुखाबाद बस स्टेशन ले गए। वहां मौजूद विजय इंद्रेश और डॉ. मनोज बस से दिल्ली ले गए।

Videos similaires