The Jammu and Kashmir Reorganization Bill was introduced in the Lok Sabha on Tuesday. During the discussion in Lok Sabha on the bill, Congress MP Manish Tiwari cited history. He referred from Pandit Jawaharlal Nehru to Indira Gandhi. Simultaneously, opposed the government referring to Indira Gandhi and Sheikh Abdullah.
जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में मंगलवार को पेश कर दिया गया। बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इतिहास का हवाला दिया। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक का जिक्र किया। इसके साथ ही इंदिरा गांधी और शेख अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए सरकार का विरोध किया।