बारिश से डैम का बहाव तेज

2019-08-05 2,007

पुणे. पुणे समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का क्रम लगातर तीसरे दिन भी जारी है। लगातार बारिश से पुणे के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इन इलाकों से लोगों को रेस्क्यू किया गया। बारिश से पावना और खडकवासला डैम में तेज बहाव रहा। पुणे में मंगलवार को भी स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई। तेज बहाव के चलते पुणे में कई पुलों पर ट्रैफिक रोक दिया गया। मालवा में पानी में पशु फंस गया। उसे रेस्क्यू किया गया। 

Videos similaires