Article 370 खत्म: Rakesh Sinha ने Rajya Sabha में कही ये बड़ी बात। वनइंडिया हिंदी

2019-08-05 165

Article 370 ended:Rakesh Sinha's statment in Rajya Sabha. Responding to the government's move, Rajya Sabha MP Rakesh Sinha said that the Congress was doing what we were doing in the workplace, we did it in bulk.
Rakesh Sinha said that today will be written in golden letters in the history of India. Today, the citizen of Kashmir will benefit from any discrimination. Sinha said that today no one would have expected that Bahujan Samaj Party would support this bill and Manadi Party too. Everyone should support this on the issue of national interest.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस जो काम टुकड़ों में कर रही थी उसे हमने थोक में कर दिया। राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज किसी भी भेदभाव से कश्मीर का नागरिक लाभांवित होगा। सिन्हा ने कहा कि आज किसी को अंदेशा नहीं रहा होगा कि इस बिल का समर्थन बहुजन समाज पार्टी करेगी और आदमी पार्टी भी करेंगी। राष्ट्रहित के मुद्दे पर सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।