Gear up: मिलिए बीएमडब्‍ल्यू की नई पेशकश से

2019-08-05 1

भारतीय बाजार में बीएमडब्‍ल्यू ने अपनी 7 सीरीज व एक्स7 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। 7 सीरीज में कंपनी ने अपनी प्लगइन हाइब्रिड कार को पेश किया है जो कि पेट्रोल व इलेक्ट्रिक कांबीनेशन के साथ जबर्दस्त परफॉर्मेंस देती है। वहीं एक्स -7 बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है। आइए इस विडियो में देखें इस कार से जुड़ी कुछ और दिलचस्प जानकारी।