former sp mla urmila rajput son to be arrested
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत के बेटे ने बढ़पुर में भवन बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता के बेटों पर सरे आम फायरिंग के मामले में एडीजी कानपुर ज़ोन प्रेम प्रकाश ने आरोपी पंचशील और उनके साथियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उधर समाजवादी पार्टी ने आज साफ़ कहा कि राजनितिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी पूरी तरह से सपा के साथ है।