बैतूल। बैतूल से 18 किलोमीटर दूर पाढर में नागपंचमी पर शिव मंदिर में एक अजब नजरा देखने मिला। भक्त जब सावन के सोमवार और नागपंचमी पर शिव मंदिर में पूजन करने पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग पर एक नाग बैठा दिखा। गांव में जैसे ही लोगों की इस बात की सूचना मिली भक्तों का तांता लग गया। महिलाएं और पुरूष नागपंचमी पर नाग देवता की पूजन करने उमड़ पड़े। लोग दूर से ही नाग की पूजन करते रहे। बताया जा रहा है कि नाग अभी भी शिवलिंग पर बैठा हुआ है।