VIDEO: नदी से शहर में घुस आया 10 फीट लंबा मगरमच्छ, 7 जवानों ने 2 मिनट में ऐसे किया काबू

2019-08-05 8

watch video: crocodile rescue in vadodara by NDRF


वडोदरा। भारी बारिश की वजह से गुजरात में वडोदरा शहर से होकर बह रही विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई। छोटे-बड़े बहुत से घर जलभराव के चलते डूबने लगे। वहीं, नदी से मगरमच्छ भी पानी पर तैरते हुए रिहायशी इलाकों में घुस गए। कई मगरमच्छों ने तो जानवरों एवं इंसानों पर हमला भी कर दिया। जिसके वीडियो वायरल होने के बाद एनडीआरएफ की टीमें मगरमच्छ पकड़ने के लिए शहरभर में भेजी गईं। एक टीम ने 10 फीट के मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ को काबू करने के लिए एक साथ सात जवानों ने कोशिश की। महज 2 मिनट में मगरमच्छ के मुंह को बांधकर उसे वहां से ले गए। एनडीआरएफ द्वारा मगरमच्छ को पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली। वहीं, कुछ ने उस वक्त के वीडियो भी बना लिए। एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।

Videos similaires