शराब पीकर अप्राकृतिक संबंध बनाता था पति, पत्नी ने किया विरोध तो दिया तीन तलाक

2019-08-05 1

man gives triple talaq to wife on opposing unnatural relations


लखनऊ। तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बन गया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मथुरा, फिरोजाबाद जिले में तीन तलाक का मामला सामने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने और अप्राकृतिक संबंध न बनाने के चलते तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि वह थाने के चक्कर लगा लगाकर थक गई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बीकेटी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़िता ने तहरीर दे दी है। मामला मेडिएशन सेंटर में जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires