मर्डर हो गया...शोर सुन मां पहुंची तो पड़ी थी बेटे की लाश

2019-08-05 941

इंदौर. लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशाें द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गई। सुबह खाली पड़े प्लॉट पर रहवसियों ने खून से लथपथ युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी और रहवसियो की भीड़ जमा देख युवक की मां भी लाश देखने पहुंची और उसने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा।