5 लाख नकद और 10 चार पहिया वाहन के साथ 64 गुजराती जुआरी गिरफ्तार

2019-08-05 80

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में पुलिस ने जुए के एक बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है. जुए के इस अड्डे की विशेषता यह है कि यह स्थान गुजरात सीमा पर स्थित है. पुलिस ने यह कार्रवाई सौरवा थाना क्षेत्र के अंधारकांच में की है. पुलिस ने यहां छापेमारी की कार्रवाई कर बड़ी संख्या में गुजराती लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से गुजरात बार्डर पर स्थित अंधारकांच में एक मकान में जुए का अड्डा चलता है जिसमें बड़ी संख्या में जुआरी आते हैं.

Videos similaires