ips visionaries

2019-08-05 871

भोपाल में स्थित IPS इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल केवल एक शिक्षा संस्थान ही नहीं है बल्कि छात्रों के लिए एक सम्पूर्ण विकास का केंद्र बन चुका है। यहाँ एजुकेशन सिस्टम को स्टूडेंट्स की पर्सनालिटी के अनुरूप ढाला जाता है न केवल स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम के अनुरूप। इस प्रणाली के चलते पिछले कई वर्षों से यह शिक्षा संस्थान 100% रिज़ल्ट दे रहा है। यहाँ के स्टूडेंट्स हर साल सभी शिक्षा परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देते आ रहे हैं। सन 2000 में इस स्कूल की एनआईवी रखी गयी थी, जो एक हरे भरे पॉल्यूशन फ्री वातावरण में स्थित है।IPS का मिडिल स्कूल स्लेबस मुख्यता स्किल बेस्ड टेक्नोलोगी पर आधारित है जहां सभी स्टूडेंट्स की पर्सनल लर्निंग्स को बढ़ावा मिलता है। इंटरग्रेटेड लर्निंग सिस्टम से स्टूडेंट्स के अंदर सेल्फ कॉन्फ़िडेंस व टीम वर्क की भावना बढ़ती है। आइए इस विडियो में जाने IPS स्कूल किस तरह से शिक्षण प्रणाली को मजबूत बना रहा है।

Free Traffic Exchange