बम बम बोल रही काशी

2019-08-05 6

वाराणसी. भगवान भोलेनाथ के प्रिय मास श्रावण के तीसरे सोमवार को काशी बम बम बोल रही है। सोमवार के साथ नागपंचमी के दुर्लभ संयोग पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि का आशीष मांगा है। दूर दराज से आए आस्थावानों से गंगा घाट केसरिया हो गया है। लोग पुण्य की कामना के साथ गंगा स्नान कर बाबा के दरबार में पहुंचे हैं। हर हर महादेव की गूंज चारो तरफ सुनाई दे रही है।  

Videos similaires