अमृतसर. अमृतसर में एक युवती ने अपने नए दोस्त के साथ मिलकर पुराने मित्र पर हमला कर दिया। संयोग से हमले में युवक बच निकला। उसकी शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसकी सहेली और दो युवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नशे और ड्रगमनी के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों में एक हमला कराने वाली युवती का नया दोस्त भी है। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ घटना की सीसीटीवी फुटेज भी आई है, जिसे एविडेंस में शामिल किया गया है।