डेब्यू मैच में छाया हरियाणा का छोरा नवदीप सैनी, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता-fast bowler navdeep saini got man of the match in first t 20 match people are celebrating at home

2019-08-04 1

हरियाणा के छोरे क्रिकेटर नवदीप सैनी ने देश भर में करनाल का नाम किया. रोशन तरावड़ी के रहने वाले युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने विश्व भर में अपना नाम चमकाया है. दरअसल शनिवार रात वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले T 20 मैच में बने मेन ऑफ द मैच घर मे खुशी का माहौल बना हुआ है. हर तरफ से लोग नवदीप के परिवार को बधाई के साथ साथ नवदीप के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामाए देने में लगे हुए है.

Videos similaires