As per the reports, the girl has been coming regularly to the hospital for mental treatment. Just before the time of the incident, the she had a small tiff with her mother following which she rushed to the top of the building and tried to jump off. However, people standing nearby took a prompt action and saved her in due time.
आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर भी आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही हुआ य़ूपी के ग्रेटर नोएडा में जहां एक अस्पताल में मां से मामूली विवाद होने पर इलाज करा रही बेटी ने जान देने की कोशिश की है. हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया. वहीं सुसाइड की कोशिश और बचाने ने लिए जाबाजी दिखाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.