बस टाइमिंग को लेकर निजी बस के कंडक्टर ने HRTC के ड्राइवर की पिटाई, लहूलुहान
2019-08-03 3,382
हिमाचल प्रदेश के मंडी में एचआरटीसी (HRTC) और निजी बस चालक व परिचालक के बीच बस की टाइमिंग को लेकर खूनी झड़प हो गई. निजी बस परिचालक ने एचआरटीसी के बस चालक की जमकर धुनाई कर दी. यह मामला मंडी जिला के उरला में शनिवार दोपहर को पेश आया है.